एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित
आगरा। विजय नगर कॉलोनी, रिंग रोड, आगरा स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या घेर स्कूल में एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष सुमन सुराना ने की ।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सुमन सुराना ने शिक्षकों को “New India Creator Award” से सम्मानित किया, जबकि बच्चों को अप्रिशिएशन और पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट्स के साथ-साथ उपहार भी भेंट किए गए। बच्चों के मनोरंजन के लिए डांस कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें सुमन सुराना जी ने स्वयं बच्चों के साथ नृत्य कर उनकी खुशी को बढ़ाया।
इस अवसर पर एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन कीअध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव डॉ.हरवीर सिंह चौहान, सोशल मीडिया प्रमुख यशिका वॉलंटियर्स , मयूरी, प्रिया, अंजू सिंह,और विद्यालय के सभी शिक्षकगण, जैसे प्रधानाचार्य मंजू, दीक्षा, रेखा, दीपाली, अंशुल खंडेलवाल, रचना, और सोनिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 100 से भी अधिक बच्चे सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितों को एनजीओ द्वारा उपहार वितरण के साथ हुआ।