आगराउत्तर प्रदेश
कंटेनर में चालक का शव मिलने से फैली सनसनी
आगरा। नेशनल हाईवे पर आरौंज के पास एक कंटेनर में चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। शुक्रवार की सुबह नेशनल हाईवे आरौंज के पास सड़क किनारे एक कंटेनर खड़ा हुआ था। कंटेनर में चालक सीट और कंटेनर की स्टेयरिंग के बीच में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस को चालक का मोबाइल, पर्स एवं बीमारी की दवा के पर्चे पड़े मिले। दवा के पर्चे पर हरकेश 55 पुत्र सोरेन सिंह निवासी कागारौल आगरा व चिकित्सक का नाम डा. भीमसेन शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल भरतपुर लिखा हुआ था।