आगराउत्तर प्रदेश
निकाह से पहले नकदी और जेवरात लेकर युवती फरार
आगरा। शाहगंज क्षेत्र से एक युवती लापता है। 20 दिन बाद उसका निकाह है। पिता ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बेटी घर से नकदी और जेवरात समेटकर ले गई है। मुकदमे में युवक ही नहीं उसके परिजन भी नामजद हैं। उन पर मारपीट और अभद्रता का आरोप है। युवती आजमपाड़ा क्षेत्र की निवासी है। पिता ने पुलिस को बताया कि पांच सितंबर की शाम से बेटी गायब है। बेटी को मुल्ला की प्याऊ, खेरिया मोड़ निवासी शमशेर बहला-फुसलाकर ले गया है। 25 सितंबर को बेटी का निकाह है। निकाह की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं। कार्ड बंट चुके हैं। बेटी के बारे में पूछताछ करने वह शमशेर के घर गए थे। वहां उसके पिता पप्पू, मां गुड्डी, चाचा दीनू, भाई भूरा, अरबाज आदि ने मारपीट कर उन्हें भगा दिया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा लिखा है। युवती की तलाश की जा रही है।