आगराउत्तर प्रदेश

हरे पेड़ उखाड़ने के मामले में निगम ने शुरू की जांच

आगरा। शहर के वार्ड संख्या 31 अर्जुन नगर इलाके में सड़क के डिवाइडर पर पौधारोपण के नाम पर हरे पेड़ उखाड़ने के मामले की जांच शुरू हो गई है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर उप नगर आयुक्त सरिता सिंह ने मौके पर जाकर प्रकरण की जांच की। क्षेत्रीय पार्षद इंद्रपाल सिंह ने गुरुवार को शिकायत की थी कि नगर निगम क्षेत्र में सड़क के डिवाइडर के बीच में पौधारोपण का कार्य कर रहा है। डिवाइडर पर लगी टाइल्स को हटाकर क्यारी बनाई जा रही है। इस क्यारी में फूलदार पौधों को लगाने का काम किया जा रहा है, लेकिन पिछले दिनों वहां काम कर रहे मजदूरों ने डिवाइडर पर लगे पुराने हरे पेड़ों को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया। इसका विरोध करने पर नगर निगम के जूनियर इंजीनियर ने धमकी दी। नगर आयुक्त से शिकायत किए जाने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button