पर्युषण महापर्व के आरम्भ पर पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म के रूप में मनाया
आगरा। शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी सिकंदरा में आज पर्युषण महापर्व के आरम्भ पर पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म के रूप में मनाया गया। सर्व प्रथम मूल नायक भगवान श्री शांतिनाथ जी का स्वर्ण कलश से अभिषेक हुआ उपरांत आरती व संगीत मय पूजन कराने की सभी क्रियाएं मथुरा चौरासी से पधारे श्री शुभम जैन शास्त्री जी ने कराई।
पंडित शुभम जैन शास्त्री जी ने बताया कि असत्य भाषण करने का दूसरा कारण भय है। मनुष्य को सत्य बोलने से जब अपने ऊपर कोई आपत्ति आती हुई दिखाई देती है। अथवा अपनी कोई हानि होती दिखती है। उस समय वह डरकर झूठ बोल देता है, झूठ बोलकर वह उस विपत्ति या हानि से बचने का प्रयत्न करता है।
असत्य बोलने को तीसरा कारण मनोरंजन भी है। बहुत से मनुष्य हंसी मजाक में कोतूहल के लिये भी झूठ बोल देते हैं। दूसरे व्यक्ति को भ्रम में डालकर या हैरान करके अथवा किसी को भय उत्पन्न कराने के लिये या दूसरे को व्याकुलता पैदा करने के लिये झूठ बोल देते हैं। इसी से उनका मनोरंजन होता है। इसके सिवाय क्रोध में आकर मनुष्य ऐसे कुवचन, गाली गलौज मुख से निकाल बैठता है जिनको सुनकर जनता में क्षोभ फैल जाता है, निर्बल मनुष्य का हृदय तड़प उठता है, बलवान मनुष्य को वैसे दुर्वचन सुनकर क्रोध उत्पन्न हो जाता है जिससे कि बहुत भारी दंगाफसाद हो जाता है, मारपीट हो जाती है, यहाँ तक कि मरने मारने की भी तैयारी हो जाती है।
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन समिति विजय जैन निमोरब, मगन कुमार जैन, महेश चंद्र जैन, अरुण जैन, अनिल आदर्श जैन, सतीश जैन, राकेश जैन पेंट, राकेश जैन, आशीष जैन, प्रशांत जैन, दीपेश जैन, व, चन्दन जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन और सकल जैन समाज मौजूद था। मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया कि कल दिनांक 13 सितम्बर 2024 को सुबह 7:30 बजे से उत्तम संयम धर्म की पूजा एवं रंगोली और शास्त्र प्रतियोगिता और झांकी सजाई जाएगी l