अपराधआगराउत्तर प्रदेश

आगरा की युवती के साथ एक्सप्रेस वे पर कार में रेप, मुकदमा दर्ज़

आगरा। न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली युवती का कहना है कि उसने सोशल मीडिया पर ​घर बैठे शैक्षिक प्रमाणपत्र बनवाने का विज्ञापन देखा था। उस पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो किसी राकेश नाम के युवक ने फोन उठाया, उसने 30 हजार रुपये में बिना पढ़ाई किए डिग्री देने की बात कही। युवती ने 15 हजार रुपये उसके यूपीआई एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए, युवती को डिग्री उसके व्हाटस एप पर भेज दी गई। मूल डिग्री लेने के लिए लखनऊ बुलाया। कार में रेप करने का आरोप युवती का आरोप है कि वह मूल डिग्री लेने के लिए लखनऊ गई, लखनऊ के पारा स्थित एक्सप्रेस वे पर उसे राकेश और उसका साथी श्रीनिवास कार में मिले, युवती को कार में बिठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर श्रीनिवास ने उसके साथ दुष्कर्म किया और राकेश बाहर खड़ा रहा। युवती के अश्लील वीडियो बना लिए इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगे। युवती को धमकी देकर भाग निकले। लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button