आगराउत्तर प्रदेश

मन्नतें फ़ाउंडेशन ने जेपी होटल में आयोजित किया मीडिया कॉनक्लेव एवं ताज रत्न सम्मान समारोह

आगरा। मन्नते फ़ाउण्डेशन की ओर से मीडिया कॉनक्लेव व ताज रत्न सम्मान समारोह का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित जेपी होटल में किया गया। शुभारंभ मुख्य संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल, डॉ. नीतू चौधरी, उघमी मोहित धवन, चांदनी धवन, डॉ प्रीति तगड़े और डॉ. अनुपम श्रीवास्तव ने दीप प्रवज्जलित कर किया।

अध्यक्ष गौरव धवन ने बताया कि मीडिया कॉनक्लेव में 15 टीवी जर्नलिस्ट के पैनलिस्ट ने वर्तमान परिदृश्य में बदलते मीडिया के स्वरूप पर मीडिया बनाम सोशल मीडिया की चुनौतियों पर परिचर्चा की और संघर्ष से सफलता की कहानी लिख चुके 21 प्रतिभाशाली शख़्सियत को ताज रत्न सम्मान से बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन व एलिना ने सम्मानित किया। मंच संचालन इंटरनेशनल एंकर जैनिका ने किया। धन्यवाद मानवी मेहता ने दिया। इस अवसर पर सुरेश चंद गर्ग, कुलदीप ठाकुर, पवन कुमार अग्रवाल, डॉ. हरी नारायण चतुर्वेदी, वरुण अग्रवाल, एड. रणजीत शर्मा, प्रशांत मित्तल, अतुल तिवारी, डॉ. अरुण शर्मा, मनीष बंसल, अरुण सक्सेना, अंजुल कुलश्रेष्ठ, दिव्या वर्मा, अमित खत्री आदि मौजूद रहे।

मीडिया बनाम सोशल मीडिया पर हुआ सत्र
मीडिया कॉनक्लेव में भारत24 से प्रिया सिन्हा ने कहा कि मीडिया सरकार और राजनीतिक दलों की जवाबदेही तय करता है और शासन एवं प्रशासन तथा जनता के बीच द्विपक्षीय संवाद को सुगम बनाता है। न्यूज इंडिया से दीपसी द्विवेदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में मीडिया की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। सहारा समय से अनुपमा मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की जिंदगी बचाने में भी हम कामयाब हुए हैं, लेकिन हमें मीडिया और सोशल मीडिया के बीच के अंतर को समझना होगा। इंडिया न्यूज़ से पराग गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया को भी जवाबदेह बनाने की आवश्यकता है तभी विश्वास अधिक प्रबल होगा।
मीडिया पैनल में भारत24 से पत्रकार आयुष सूर्यवंशी, न्यूज18 राजस्थान से हेमंत कुमार, मनुराज सक्सेना, इंडिया न्यूज़ से आयुष चित्रांश, भारत एक्सप्रेस यूपी से पवन सिंह सेंगर, जी मीडिया से अभिषेक पांडेय, न्यूज़ नेशन से सचिन दुबे, एनडीटीवी से सुभेंदु सिंह और चैनल फॉर न्यूज़ इंडिया से अमित शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

इन्हे मिला ताज रत्न इंटरनेशनल सम्मान
सेवा के क्षेत्र में अमित मित्तल, शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. प्रशांत ए. सागर, मोहित बंसल, कला के क्षेत्र में उर्वशी अग्रवाल उर्वी, चांदनी सिंह, ज्योतिष के क्षेत्र में गीतांजलि शर्मा, प्रयास मंगल, महिला उद्यमी के क्षेत्र में काजल गर्ग, श्वेता पालीवाल, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. अंकुर बंसल, डॉ. सुमित लवानिया, विवेक पाठक, व्यापार के क्षेत्र में सुमित सिंघल, नितेश शर्मा, सुनील कुमार, अनुज अग्रवाल, अंशुमान सिंह, चेंजमेकर के क्षेत्र में विवेक महाजन, अमरेंद्र कर्ण और यूथ आइकॉन साकार जिंदल को ताज रत्न इंटरनेशल अवार्ड से अभिनेत्री रिम्मी सेन व एलिना ने सम्मानित किया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button