आगराउत्तर प्रदेश

”ताज डांसिंग क़्वीन ऑफ द ईयर 2024” से सम्मानित हुईं दरीना लातविया

आगरा। नटरांजलि थिएयर आर्ट्स (एनटीए) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव के तहत सैलिब्रिटी के रूप में पधारीं वर्ल्ड डांस चैंपियन दरीना लातविया ने ताज नगरी में अपनी उत्कृष्ट कला के माध्यम से दर्शकों एवं आयोजकों का दिल जीत लिया।
जहां एक ओर महोत्सव में अपनी प्रकृति प्रेम पर आधारित नृत्य प्रस्तुति दीं, होली पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को नृत्य की बारीकियां सिखाई वहीं दूसरी ओर महोत्सव के मंच पर कलाकारों एवं दर्शकों भी अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया।
महोत्सव की आयोजक अलका सिंह शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जहां प्रोफेशनल कला जगत में कला का प्रदर्शन व्यावसायिकता से भरा हुआ है वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव के मंच पर विश्वस्तरीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकार भी व्यावसायिकता से कोसों दूर रह कर स्वयं अपना खर्च उठाकर आते हैं एवं लगभग एक सप्ताह तक ताजनगरी में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं जिससे स्थानीय कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न संस्कृतियों एवं सभ्यताओं का आदान-प्रदान होता है।
इसी श्रंखला में वर्ल्ड डांस चैंपियन एवं महोत्सव की मुख्य आकर्षण दरीना लातविया ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से स्थानीय एवं भारतीय कलाकारों का दिल जीत लिया।
आज इस अतिथि कलाकार के विदा होने से पूर्व पश्चिम पुरी स्थिति होटल वान्या पैलेस में आयोजकों ने दरीना को
”डांसिंग क्वीन ऑफ द ईयर 2024” सम्मान से सम्मानित किया ।
महोत्सव के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं, साथ ही महोत्सव के आयोजकों ने लातवियन सैलिब्रिटी को ‘स्मृति स्वरूप ताज महल, पटका, पुष्प गुच्छ, महोत्सव का स्मृति चिन्ह, तमाम प्रकार के उपहार एवं शुभकामनाएं देकर विदा किया। इस अवसर पर उपस्थित रहे गौरव शर्मा, लालाराम तैनगुरिया, अतुल सिंह, रितु जैन, रचना माहौर, काशी पंडित आदि।
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए आगरा) द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर विवि (पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान) के सहयोग से 20-22 सितम्बर 2024 को वि.वि. परिसर स्थित जुबली हॉल में आयोजित किया गया था जिसमें भारत के झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, मेघालय, राजिस्थान, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से सैकड़ों कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button