आगराउत्तर प्रदेश

संजय प्लेस में एडीए करेगा कार्रवाई, अवैध कब्जे हटाने के लिए किया निर्देशित

आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण अब संजय प्लेस में हुए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करेगा। यहां आवंटियों ने छतों पर और दुकानों के बाहर अवैध निर्माण कर लिए हैं। इसके साथ ही अवैध रूप रूफटॉप पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। शनिवार को विकास प्राधिकरण में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने कहा कि प्रवर्तन विभाग को कार्रवाई का जो लक्ष्य दिया जाता है केवल उतना ही काम नहीं करना है। उससे अधिक कार्रवाई भी करनी हैं। उन्होंने कहा कि जो प्रकरण सील हुए हैं उनमें जो भी शमन के लायक उनकी शमन कार्यवाही की जाए। संजय पैलेस में बनी दुकानों के बाहर और छतों पर अनाधिकृत निर्माण जैसे रूफटॉप रेस्टोरेंट आदि को रुकवाने के लिए सर्वे कराकर तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही प्राधिकरण की ऐसी भूमि जिन पर अवैध कब्जा है उन सभी प्रकरणों में संयुक्त टीम गठित कर कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए थे लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक प्रगति नहीं है। इस पर उपाध्यक्ष ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। अवैध कब्जे को नियमानुसार हटाने के लिए निर्देशित किया गया।

उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। शहीद स्मारक, सुभाष पार्क, फतेहपुर सीकरी फसाड लाइटिंग, रमाडा फ्लाईओवर सौन्दर्गीकरण, मेट्रो पिलर लाइटिंग, शिल्पग्राम से ताज ईस्ट गेट पेड़ों पर फसाड लाइटिंग, सूरसदन ऑडिटोरियम, आगरा इनर रिंग रोड एंट्री गेट, डबल ट्री हिल्टन के पास मॉडल रोड, जोनल पार्क, ईवी चार्जिंग स्टेशन तथा ताज व्यू पॉइंट सौन्दर्गीकरण के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। चौपाटी से लापरवाह सुरक्षा कर्मियों को हटाने के निर्देश दिए।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button