आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में किसान करते रहे इंतज़ार नहीं आयी डी ए पी की दूसरी गाड़ी

आगरा। खन्दौली क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान युनियन( टिकैत) जिला सचिव मनीष उपाध्याय और प्रदेश प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन डी ए पी की माँग को लेकर किया था जिसमें ए डी ओ को- ऑपरेटिव महावीर प्रसाद और खंड विकास अधिकारी खन्दौली ब्लॉक के अगले दिन दो गाड़ी डी ए पी के वितरण के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया था लेकिन ऐसा नही हुआ अगले दिन जो डी ए पी सहकारी समिति में पहले से भंडार की हुई मौजूद थी केवल उसी का वितरण किया गया वितरण के समय मौके पर जिला सचिव मनीष उपाध्याय और गिर्राज सिंह नौहवार मौके पर पहुँच कर डी ए पी वितरण को देखा तो उस समय वितरण जारी था सहकारी समिति पर मौजूद ए डी ओ को-ऑपरेटिव महावीर प्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया की दूसरी गाड़ी आज सायंकाल तक आ जायेगी उसके बाद अगले दिन किसानों को डी ए पी उपलब्ध करा दी जायेगी अगले दिन जब किसानों से बात की गयी तब उन्होंने बताया की डी ए पी वितरण नहीं हुआ है जिससे किसान अत्यधिक परेशान और आक्रोशित है जब इस विषय की जानकारी किसान जिला सचिव मनीष उपाध्याय को हुई तब उन्होंने क्षेत्रीय किसानों से संपर्क कर प्रशासन पर वादाखिलाफ़ी का आरोप लगाते हुए कहा है प्रशासन को फसल वुबाई के समय डी ए पी उपलब्ध करानी चाहिए साथ ही डी ए पी के साथ नेनो के डिब्बे को जब किसान लेने में सहमत नही है तो नेनो को डी ए पी के साथ किसानों पर जबरन न थोपा जाए

Share this post to -

Related Articles

Back to top button