अब बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चालक ई-रिक्शा चलाता मिला तो वाहन स्वामी की खैर नहीं
आगरा। पुलिस लाइन ग्राउंड आगरा में ट्रैफिक पुलिस आगरा द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा सत्यापन व नंबरिंग अभियान का निरीक्षण करने तथा ई-रिक्शा चालकों की समस्या सुनाने हेतु पुलिस आयुक्त आगरा पुलिस लाइन ग्राउंड में आए उनके द्वारा निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया कि सत्यापन के दौरान चालक का फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा ई- रिक्शा की आरसी की कॉपी सत्यापन करता अधिकारी प्राप्त करें ई-रिक्शा वाहन स्वामियों को हिदायत दी की किसी भी ऐसे व्यक्ति को अपना ई-रिक्शा किराए पर चलाने को ना दें जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है यदि बिना ड्राइविंग लाइसेंस का व्यक्ति ई-रिक्शा चलाता मिला तो ई-रिक्शा स्वामी के विरुद्ध भी दंडात्मक वैधानिक कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। मौके पर पुलिस आयुक्त, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक,यातायात निरीक्षक/उपनिरीक्षक मौजूद रहे।