आगराउत्तर प्रदेश

आनलाइन होटल बुकिंग में पर्यटक से धोखाधड़ी

आगरा। आनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। आनलाइन बुकिंग साइट्स पर होटलों के कमरे आकर्षक और सुविधायुक्त दिखाए जाते हैं, लेकिन हकीकत जुदा होती है। आस्ट्रिया की पर्यटक की शिकायत पर पर्यटन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पर्यटक को बुकिंग की धनराशि वापस कराई है। आस्ट्रिया के विएना की 55 वर्षीय लौरा बीट्राइस बुधवार को ताजमहल देखने आगरा आई थीं। उन्होंने ताजनगरी फेज-टू स्थित होटल द गोल्डन बर्ड में आनलाइन कमरा बुक कराया था। पर्यटक ने पर्यटन थाना में शिकायत की कि वेबसाइट पर दिखाया गया कमरा और वास्तविक कमरा एकसमान नहीं हैं। होटल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन वह सुनवाई नहीं कर रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पर्यटन

थानाध्यक्ष प्रीति चौधरी ने बताया कि होटल प्रबंधन से पर्यटक को रकम वापस करा दी गई है। पर्यटक ने पर्यटन पुलिस का आभार जताया है

Share this post to -

Related Articles

Back to top button