सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 12 जनवरी को
आगरा। सिख धर्म के दसवे गुरु सरबंस दानी श्री गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व 12 जनवरी को बहुत ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गुरु गोविंद सिंह जी के पिता व नवम पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ,माता गुजर कौर एवं चारो साहिबजादों ने भारतीय संस्कृति,सनातन , हिंदुत्व और कौम की रक्षा के खातिर अपनी कुर्बानी दी जिसके चलते गुरु गोविंद सिंह जी को सरबंस दानी के नाम से भी पुकारा जाता है । प्रकाश पर्व केन्द्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान की ओर से 12 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक में हर्षोल्लास के साथ गुरुद्वारा माई थान में मनाया जायेगा ।
श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवलदीप सिंह व हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया की इस अवसर पर भाई गुरुदेव सिंह पटियाले वाले,भाई जसपाल सिंह अखण्ड कीर्तनी जत्था ,भाई ओंकार सिंह हैड प्रचारक ,एवं भाई बिजेंद्र पाल सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा माईथान,भाई मेजर सिंह एवं स्त्री सभा गुरुद्वारा माईथान अपने कीर्तन और कथा से संगत को निहाल करेंगे । इस अवसर पर नगर कीर्तन में सहयोग देने वाले जत्थो , गुरुद्वारों , पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ जिन्होंने भी नगर कीर्तन का मार्ग में स्वागत किया, सभी को सम्मानित किया जाएगा । मीडिया समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि पार्किंग बी पी ऑयल मिल पर होगी।सभी गुरु नानक लेवा संगत को भाग लेने की अपील की है ।प्रेस वार्ता में प्रधान कंवल दीप सिंह,मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, चेयरमैन परमात्मा सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर,हरमिंदर सिंह,जसबीर सिंह जस्सी, प्रवीन अरोरा,हरपाल सिंह, राना रंजीत सिंह,वीरेंद्र सिंह, रशपाल सिंह,रौनक सिंह ,गुरप्रीत सिंह,चिंटू सिंह,अमरिंदर सिंह,तुर्की सिंह,बादल सिंह आदि उपस्थित रहे।