उत्तर प्रदेश
ग्राम विकास के जन सूचना अधिकारियों से संवाद
जौनपुर। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि गांव की साधारण दिखने वाली समस्याओं का समय से निदान ना हो तो अक्सर वह बड़े विवाद का कारण बनती है। इससे स्थानीय समाज और प्रशासन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राम विकास के जन सूचना अधिकारी ऐसी समस्याओं के समाधान में अपने स्तर से सहयोग कर सकते हैं। गरीब, वंचित और किसानों को न्यूनतम समय में जन सूचना देनी चाहिए। यह भी प्रयास होना चाहिए कि इसके लिए किसानों को परेशान ना होना पड़े। डॉ दिलीप अग्निहोत्री जौनपुर निरीक्षण भवन में ग्राम विकास के जन सूचना अधिकारियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूचनाएं अधिक विस्तृत नहीं होनी चाहिए।