वारंटी पकड़ने गए दरोगा की वर्दी फाड़ी
आगरा। डौकी में गुरुवार को वारंटी पकड़ने गए प्रशिक्षु दरोगा के साथ मारपीट हो गई। आरोप है कि हमलावरों ने पुलिस को घेर लिया। एक दरोगा की वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने मौके से न केवल वारंटी को पकड़ा बल्कि उसके परिवार के चार और लोगों को पकड़ा गया। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया। घटना सुबह करीब दस बजे की है। कस्बा निवासी सुंदर के गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। डौकी थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगा मनीष कुमार के साथ दो पुलिस कर्मी वांछित के घर पहुंचे। वह घर पर मिल गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस वारंटी को थाने लेकर आने लगे। परिजन पुलिस से उलझ
गए। धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई। आरोप है कि वारंटी के परिजनों ने प्रशिक्षु दरोगा मनीष कुमार से मारपीट कर दी। दरोगा राहुल वर्मा ने लोगों को रोकने का प्रयास किया। धक्का-मुक्की उनकी वर्दी फट गई। बवाल की सूचना पर थाने से फोर्स आ गया। पुलिस ने घेराबंदी करके सुंदर को दबोच लिया। पुलिस पर हमला करने के आरोप में चार और लोगों को पकड़ा। उनके खिलाफ पुलिस की तरफ से मारपीट, अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा की धारा के तहत मुकदमा लिखा गया। मुकदमा दरोगा राहुल कुमार ने लिखाया। पुलिस ने मौके से सुमित, कोमल, ओमवती सहित चार लोगों को पकड़ा था।