महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं और डायल 112 को परखने के लिए ऑटो में निकल पड़ीं ACP
आगरा। रात के समय में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं, इसे परखने के लिए एसीपी महिला अपराध सुकन्या शर्मा कैजुअल ड्रेस में निकल पड़ीं। वे ऑटो में बैठीं और शहर के कई ब्लैक स्पॉट पर पहुंचीं। उन्होंने डायल 112 पर भी कॉल कर रिस्पांस टाइम की पड़ताल की। एसीपी रात 11.30 बजे ऑटो में बैठकर आगरा कैंट, सदर बाजार, कई चौराहों पर पहुंचीं। एसीपी सुकन्या शर्मा ने कहा कि महिलाओं के साथ अक्सर रात में अपराध होते हैं। अकेली महिला को देखकर अपराधी उनके साथ क्राइम करता है। इसकी पड़ताल करने के लिए शुक्रवार की रात उन्होंने 11.30 बजे कैजुअल युनिफॉर्म में एक ऑटो में सवारी की। हालांकि उन्हें बिना यूनिफॉर्म और बिना नेमप्लेट ऑटो चालक मिला। उन्होंने उससे कई सवाल किए। ऑटो में बैठकर वे सदर बाजार, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, ईदगाह चौराहा, एमजी रोड होते हुए कई संवेदनशील चौराहों पर पहुंचीं।
बिना नेमप्लेट मिला ऑटो चालक
सफेद टी शर्ट और ब्लैक पेंट पहनकर रात में महिलाओं की सुरक्षा परखने के लिए एसीपी सुकन्या शर्मा आगरा शहर में निकल पड़ी। वे ऑटो में सवार हुईं तो सबसे पहले उन्हें ऑटो चालक ही बिना यूनिफॉर्म और बिना नेमप्लेट के मिला। उन्होंने चालक का नाम पता पूछा और उससे नेमप्लेट लगाने के लिए कहा।
खुद को बताया विक्टिम
असुरक्षित महसूस करते हुए उन्होंने खुद को विक्टिम बताकर डायल 112 पर कॉल किया। पीआरवी की गाड़ी रिस्पांस समय से पूर्व ही पहुंच गई। पीआरवी वाहन में बैठकर पुलिस की इमरजेंसी सेवा का जायजा लिया। एसीपी महिला अपराध सुकन्या शर्मा ने कहा कि नवरात्र का त्योहार आ रहा है। ऐसे में महिलाएं की सुरक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है।