आगराउत्तर प्रदेश

ग्रामीण क्षेत्र में बिना अनुमति लगाए होर्डिंग बोर्ड तो होगी कार्रवाई

आगरा। ग्रामीण क्षेत्र में बिना अनुमति होर्डिंग्स या बैनर लगाने पर कार्रवाई हो सकती है। जिला पंचायत सख्त है। अवैध होर्डिंग्स लगाने वाली फर्म्स एवं लोगों को चिन्हित करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर जल्द नोटिस भेज कर कार्रवाई की तैयारी है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रमुख बाजारों के साथ चौराहा या सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से तमाम होर्डिंग्स या बैनर लगे हुए हैं। अधिकांश के पास जिला पंचायत कार्यालय की अनुमति नहीं है। इनसे हादसे आशंका है। क्षेत्र की सुंदरता भी बिगड़ रही है। जिसे लेकर अब जिला पंचायत ने सार्वजनिक सूचना जारी कर बिना अनुमति होर्डिंग लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। निगरानी के लिए विशेष दल बनाया है। जो साप्ताहिक रिपोर्ट आलाधिकारियों को सौंपेगा। इसके आधार पर होर्डिंग या बैनर लगाने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्य अधिकारी प्रवीण ने बताया कि क्षेत्र में प्रचार सामग्री लगाने के लिए जिपं से अनुमति लेना अनिवार्य है। अन्यथा की स्थिति में विधिक दंडात्मक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button