एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्राइवेट प्रेक्टिस नहीं कर पाएंगे, एलआईयू करेगी जांच

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्राइवेट प्रेक्टिस नहीं कर पाएंगे। मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों की जांच एलआईयू करेगी। शासन स्तर से सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट प्रेक्टिस करने पर कार्रवाई के निर्देश के बाद जिला स्तरीय मॉनिटिंग कमेटी का गठन किया गया है। मेडिकल कॉलेज ने 126 डॉक्टरों की लिस्ट एलआईयू को दे दी है। एसएन मेडिकल कॉलेज में 126 स्थायी और 116 संविदा डॉक्टर हैं। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने प्राइवेट प्रेक्टिस न करने के शपथ पत्र दिए हैं। जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी को डॉक्टरों के नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर दे दिए गए हैं। कमेटी द्वारा ही एलआईयू से सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट प्रेक्टिस करने की जांच कराई जाएगी। स्थायी डॉक्टरों को नॉन प्रेक्टिस एलाउंस मिलता है। वहीं संविदा पर तैनात डॉक्टरों को नॉन प्रेक्टिस एलाउंस नहीं मिलता है। संविदा पर काम करने वाले डॉक्टर्स ड्यूटी खत्म करने के बाद प्रेक्टिस कर सकते हैं।जबकि कई डॉक्टर्स ने बोर्ड पर एसएन मेडिकल कॉलेज में काम करने के बोर्ड भी लगा रखे हैं। एलआईयू सभी डॉक्टरों के पते पर जाकर जांच करेगी कि किसके यहां बोर्ड लगे हैं। कई डॉक्टर्स कई प्राइवेट हॉस्पिटल्स में सर्जरी करने या विजिट पर भी जाते हैं। सुपर स्पेशियलिटी विंग के मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ करने आई महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह ने डॉक्टरों को प्राइवेट प्रेक्टिस न करने के लिए आगाह किया था। इसके लिए शासन स्तर से भी आदेश जारी हुए थे। इसके बाद ही कमेटी का गठन किया गया।