व्यापारस्वास्थ

बाहर की दवाएं और सामान पर्चे पर न लिखें : मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी

आगरा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने गुरुवार को जिला अस्पताल की व्यवस्था, साफ सफाई और इलाज की सुविधा देखने के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने हड्डी रोग विभाग से लेकर दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। ज्ञात हुआ कि ऑपरेशन इंप्लांट का सामान और दवाएं मरीज बाहर से खरीद रहे हैं। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही डॉक्टर्स को चेतावनी दी है कि वे बाहर की दवाएं और सामान पर्चे पर न लिखें।
निरीक्षण में डॉक्टर्स ने बताया कि प्रतिदिन अस्पताल में 40 सर्जरी हो रही हैं। इसमें आयुष्मान के लाभार्थी भी शामिल हैं। उन्होंने ऑर्थो कक्ष से बाहर व्हीलचेयर पर पैर में प्लास्टर चढ़े मरीज
से हाल-चाल लिया। यहां मरीज जानी निवासी गोपालपुरा ने बताया कि अस्पताल में सर्जरी निःशुल्क हुई है। लेकिन, ऑर्थो ऑपरेशन के प्रयोग में आने वाले इंप्लांट का सामान निजी व बाहरी एजेंसियों से खरीदा है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में कोई भी बाहरी एजेंसी या व्यक्ति अस्पताल
के अंदर इंप्लांट की बिक्री न करें और न ही चिकित्सक द्वारा इंप्लांट खरीदने के लिए एजेंसी को रेफर किया जाए। एक तीमारदार ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से अपने मरीज के इलाज को आ रही हैं। लेकिन, पर्चे पर चिकित्सक द्वारा जो दवाइयां लिखी जा रही हैं उसमें से एक-दो को छोड़कर दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। उन्होंने सीएमएस और चिकित्सकों से जानकारी की। यहां दवाइयां की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर और एक्सपायरी दवाइयों की दर्ज प्रविष्टि का ब्योरा मांगा। लेकिन, चीफ फार्मासिस्ट एक्सपायरी दवाइयों की दर्ज प्रविष्टि का ब्योरा नहीं दिखा सके। उन्होंने तत्काल प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के निर्देश दिए। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, सीएमएस राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button