व्यापार

जीएसटी विभाग की जांच के लिये लायी गयी गाड़ीयां बनी पार्किंग का अड्डा, स्थानीय लोग परेशान

आगरा। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन जीएसटी विभाग जयपुर हाउस की सड़कों पर खड़े भारी वाहनों को तुरंत हटाया जायें

जयपुर हाउस वासियों के लिये बनी विकराल समस्या जीएसटी विभाग की जांच के लिये लायी गयी गाड़ीयां ।

जानमाल का हो सकता है नुकसान अगर समय पर ना चेता विभाग ।

चेक पोस्ट बंद होने से खाली पड़ी हैं वहां की जमीनें भारी वाहनों को खड़ा कर सकते है वंहा ।

फतेहपुरसीकरी सहायता केंद्र पर पड़ी हैं बड़ी जमीन वहां सचल दल द्वारा लाकर खड़ी करायी जा सकती है गाड़ीयां सत्यापन जयपुर हाउस जीएसटी विभाग कें कार्यालय में हो जिससे व्यापारीयों को आवागमन में असुविधा ना हो।

जीएसटी विभाग कें सचल दल द्वारा लाकर खड़ी कर दी जाती हैं बड़ी गाड़ीयां व टरौले आवागमन में होतीं है असुविधा ।

कभी भी हो सकतीं हैं बड़ी दुर्घटना बारिश का समय हैं ऐसे में खड़े वाहनों में टकरा सकते है छोटे वाहन विजिबिलिटी की वजह से साफ नही दिखता ।

पुर्व में भी कई दफा जयपुर हाउस निवासी कर चुके है शिकायतें

जीएसटी विभाग व प्रशासन को सुझाव बड़े ट्रोले एवं मार्बल की हेवी गाड़ीयों को बंद पड़ी चेक पोस्ट पर खड़ी करवा सकते है ।

एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन से निवेदन किया जाता है कि शीघ्र से शीघ्र इस विकराल समस्या का समाधान कराया जाये और सचल दल सत्यापन व जाँच कें लिये लायी गयी गाड़ीयों को फतेहपुरसीकरी सहायता केंद्र पर खड़ा कराया जाये जनहित में ।

जय पुरसनानी
जयपुर हाउस निवासी
एवं एडमिन
व्यापारी सहायता केंद्र

Share this post to -

Related Articles

Back to top button