आगराउत्तर प्रदेशस्वास्थ

बच्चे को बुखार के साथ हों शरीर पर चकत्ते तो करें कंट्रोल रूम पर कॉल

सूचना मिलने पर स्वास्थ्य टीम द्वारा खसरे का टीका लगाया जायेगा और विटामिन ए पिलाई जाएगी

आगरा। यदि आपके बच्चे को बुखार आ रहा है और साथ में शरीर पर दाने या चकत्ते हो रहे हैं तो यह खसरा हो सकता है। ऐसा होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कंट्रोल रूम नंबर 0562 -2600412 पर कॉल करके सूचना दें। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करके आपके बच्चे को खसरे का टीका लगाया जाएगा और बचाव के लिए विटामिन-ए की दवा भी पिलाई जाएगी।

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौसम में बच्चों में बुखार के साथ शरीर पर दाने या चकत्ते दिखाई देते हैं जो खसरा हो सकता है ऐसे लक्षण में दिखाई देते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम -फोन नंबर 0562 2600 412 बच्चे का नाम,पिता का नाम,क्षेत्र का नाम, लैंडमार्क सहित मोबाइल नम्बर तथा बच्चे में कब से लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसकी सूचना देने का कष्ट करें। स्वास्थ्य टीम द्वारा संपर्क कर बच्चों को खसरे का टीका लगाया जाएगा तथा विटामिन ए की सिरप दी जाएगी। ऐसे क्षेत्रों के 5 वर्ष तक के बच्चों की लाइन लिस्टिंग की जाएगी।
जिला प्रतिक्षण अधिकारी डॉ. उपेंद्र ने बताया कि जिन क्षेत्र में बुखार के साथ दाने या चकत्ते वाले बच्चे पाए जाते हैं, वहां पर स्वास्थ्य टीम द्वारा पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों को जागरुक भी किया जाएगा जिससे कि खसरे के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि बुखार के साथ दाने /चकत्ते के लक्षण वाले क्षेत्र में आशा और ए.एन. एम द्वारा 5 वर्ष तक के सभी बच्चों की सूची बनायी जाएगी और खसरे से बचाव के बिसय में जागरूक किया जायेगा।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button