आगराउत्तर प्रदेश

किसानों की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

डीके श्रीवास्तव

आगरा। किसानों की 9 सूत्रीय मांगों को सिस्टम सुधार संगठन (किसान) यूनियन ने सौंपा ज्ञापन, किसानों के मूलभूत समस्याओं तथा वाजिब मांगों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री (भारत सरकार) तथा राज्य कृषि मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) के नाम जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी जी को ज्ञापन सौंपा तथा मजबूती के साथ किसानों की मांगों को रखा तथा कहा कि समाधान नहीं हुआ तो बड़े आंदोलन में जाएंगे, एडीएम साहब से वार्तालाप सकारात्मक रही तथा कहां कि केंद्र तथा राज्य सरकार से संबंधित मांगों के लिए ज्ञापन माननीय मंत्रियों तक पहुंचाया जाएगा तथा जिला स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी महोदय आगरा के साथ आयोजित की जाएगी, यूनियन की तरफ से बिजली पानी भ्रष्टाचार सड़क मानकों की अवेहलना, किसानों से अमर्यादित भाषा तानाशाही तथा कलेक्टर किसान संवाद के लिए 9 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है तथा कहा गया है कि ज्ञापन के माध्यम से सभी वाजिब किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए नहीं तो जिला आगरा तथा आस पास के जिलों का किसान एक बड़े आंदोलन में जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की होगी ।। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, जिला संरक्षक मनवीर सिंह सिकरवार, तहसील अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान, कुंअर प्रेमपाल सिंह, डॉ संजय खान, हनुमान सिंह, श्याम बाबू सिंह आदि समस्त सम्मानित गणमान्य जन उपस्थित रहे ।।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button