शताब्दी समारोह स्थल पर मीडिया विभाग का अनावरण

हरिद्वार। वैरागी द्वीप स्थित शताब्दी समारोह स्थल पर आज संचार क्रांति के एक नए अध्याय का शुभारंभ हुआ। अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग का विधिवत अनावरण गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं शताब्दी समारोह के दलनायक आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि शांतिकुंज द्वारा आयोजित शताब्दी समारोह न केवल हरिद्वार, बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है।
डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा कि हाई-टेक संसाधनों एवं अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त यह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया केंद्र भविष्य में सूचनाओं के त्वरित, सटीक और प्रभावी आदान-प्रदान का एक सशक्त माध्यम बनेगा। यह नवनिर्मित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया केंद्र परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा प्रवर्तित महान ‘युग निर्माण अभियान’ और वैचारिक क्रांति की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण माध्यम है। आधुनिक तकनीक के माध्यम से पूज्य गुरुदेव जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में यह विभाग सेतु की भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित शांतिकुंज के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।



