प्रगति पर शताब्दी समारोह तैयारियां

हरिद्वार। वैरागी कैंप स्थित शताब्दी समारोह स्थल पर आज व्यवस्थागत सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। यहाँ परिवहन विभाग, कैंटीन, फोटोग्राफी विभाग तथा महिला मंडल कैंप का विधिवत शुभारंभ देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं शताब्दी समारोह के दलनायक आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या एवं शैफाली के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा कि शताब्दी समारोह की विराटता और सुव्यवस्थित संचालन हेतु सुदृढ़ व्यवस्थाएँ अत्यंत आवश्यक हैं। परिवहन, भोजन, प्रलेखन तथा महिला सहभागिता से जुड़े ये विभाग आयोजन को अधिक सुचारु, गरिमामय और सहभागितापूर्ण बनाएंगे। शैफाली जीजी ने कहा कि महिला मंडल कैंप नारी शक्ति के संगठन, सेवा और नेतृत्व का सशक्त माध्यम बनेगा। साथ ही, कैंटीन, परिवहन एवं फोटोग्राफी विभाग श्रद्धालुओं, कार्यकर्ताओं एवं आगंतुकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समर्पित भाव से अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे। यह सभी पहलें परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के युग निर्माण अभियान की भावना के अनुरूप सेवा, सहयोग और सुव्यवस्थित आयोजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।



