नगर विधायक की बड़ी बहन व जीजा पहुंचे कोतवाली सिविल लाइन, की मुकद्दमा दर्ज करने की मांग
रुड़की।पारिवारिक संपत्ति बंटवारे को लेकर नगर विधायक प्रदीप बत्रा के जीजा अनिल कपूर व बड़ी बहन मंजू कपूर एक बार फिर आज सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक से मिले ।उनसे मिलने के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए इन्होंने बताया कि माननीय न्यायालय ने सिविल लाइन कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश के बाद भी नगर विधायक व अन्य के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज नहीं किया जा रहा है।उन दोनों का आरोप है कि नगर विधायक ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी संपत्ति अपने नाम कराई है,जिसे लेकर वे लगातार कोर्ट का आदेश लेकर कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं,किंतु राजनीतिक प्रभाव के चलते कोर्ट के आदेशों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।उन्होंने कहा कि अपना हक पाने के लिए वह दोनों सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे,उधर सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी का कहना है कि नगर विधायक द्वारा कोर्ट से स्टे उपलब्ध कराया गया है,जिस पर आगामी बीस अगस्त तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती है,वहीं पीड़ित का कहना है कि वे बीस तारीख को फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।