उत्तर प्रदेश

खाकी में इंसान के बारे में तो सुना ही है और किस तरह खाकी में सिंगर बन चुके हैं डीआईजी अमिताभ श्रीवास्तव

देहरादून। सिटी के फैशन लॉन्ज में इवेंट आयोजित किया गया,जिसमें उत्तराखंड के डीआईजी अमिताभ श्रीवास्तव का कवर सोंग रिलीज हुआ।खाकी में इंसान तो हर एक व्यक्ति ने देखा है,लेकिन खाकी में सिंगर का टैगलाइन जब से बॉलीवुड के उभरते सितारे शुभम चौधरी “SK” द्वारा अमिताभ श्रीवास्तव को दिया गया है तभी से खाकी में सिंगर नाम से जाने जा रहे हैं,शुभम और डीआईजी अमिताभ काफी लंबे समय से एक दूसरे से परिचित हैं और इंस्टाग्राम के माध्यम से लगातार कोलैब कर रहे हैं,जिसके साथ ही डीआईजी साहब के हर गानों पर लाखों दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है।अमिताभ श्रीवास्तव ने सिद्ध कर दिया है कि अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने पैशन को किस तरह सिद्ध किया जाए।रुड़की के उभरते हुए बॉलीवुड गायक शुभम के गानों का हर कोई मुरीद है,साथ ही जो गाना कल रिलीज किया गया है वह गाना अंडरग्राउंड प्रोडक्शन द्वारा फिल्माया गया है,जिसकी सारी शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में हुई है,ताकि देवभूमि उत्तराखंड के टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा सके।इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह,डॉ०पुनीत त्यागी (मेडिकल डायरेक्टर ग्राफिक एरा हॉस्पिटल), शुभम चौधरी “SK” आदि मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button