राज्य सूचना आयुक्त की बहराइच में समीक्षा बैठक
बहराइच। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि जन सूचना के लिए जन जागरूकता जरूरी है। इस कार्य में जन सूचना अधिकारी महत्वपूर्ण योगदान कर सकते है। आवेदनों पर उनकी त्वरित कार्रवाई से आमजन का जन सूचना के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
राज्य सूचना आयुक्त बहराइच कलेक्ट्रेट में जन सूचना अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अक्सर गरीब लोगों की समस्याओं की याथोचित सुनवाई नहीं हो पाती। लेकिन इनमें ऐसे लोग भी होते है, जन्हें सूचना के अधिकार के संबंध में जानकारी नहीं होती। डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने उदाहरण देकर बताया कि कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने अपनी समस्या के संबंध में प्रदेश के सूचना विभाग से जानकारी मांगी। जबकि इसके लिए उसको सूचना के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए था। जन सूचना अधिकारी यदि गरीबों पीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर सूचना देंगे, तो इसका सकारात्मक संदेश समाज में जायेगा। इससे जन सूचना मांगने वाले जन सामान्य की संख्या बढ़ेगी। उसी अनुपात में उन लोगों की संख्या कम होगी जो किसी अन्य उद्देश्य से आदतन और निरंतर सूचना मांगते रहते हैं।