उत्तर प्रदेश

शिकायत के बाद खुली विद्युत विभाग की आंखें, सही किये बिजली के बिल

गाजियाबाद। विद्युत वितरण खण्ड की लापरवाही की शिकायत अधिकारियों से करने के बाद विभाग की आंखें खुली हैं। जिसके बाद जिन लोगों के बिल 30 हजार से लेकर 84 हजार रुपये तक के बना दिये गए हैं उन्हें रिवाइज कर दिया गया है। सभी लोगों ने बिल रिवाईज़ होने के बाद बिलों को तत्काल जमा भी कर दिया है।
बता दें कि पिछले तीन माह से गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी, सुरेंद्र सिंह राजपूत का बिजली का बिल एमआरआई द्वारा बनाये जाने के बाद भी गलत आ रहा था। शुक्रवार को इसकी शिकायत जब एसडीओ से लिखित रूप में करते हुए विभाग पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया तो विभाग की नींद टूटी और अधिकारियों ने सभी के गलत बिल सही कराए। बिल सही किये जाने के बाद सभी लोगों ने विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और अपने अपने बिल भी जमा कर दिए।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button