बेटियों की सुरक्षा के साथ किसी ने खिलवाड़ किया तो अगले चौराहे पर उसे यमराज खड़ा मिलेगा : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने बृहस्पतिवार कहा कि प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा। सीएम योगी ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बेटियों की सुरक्षा के साथ किसी ने खिलवाड़ किया तो अगले चौराहे पर उसे यमराज खड़ा मिलेंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर बहन-बेटी असुरक्षित होंगी तो समाज का भविष्य अंधकारमय होगा। योगी ने कहा कि हम लोग सत्ता में इसलिए आए हैं ताकि बेटियां सुरक्षित रहें और व्यापारियों का सम्मान बना रहे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सम्मान से खिलवाड़ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदेश हो चुका है दंगा मुक्तः योगी
सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत में पूर्व पीएम और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को नमन किया और कहा कि मुजफ्फरनगर को सैकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। खासकर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र को इससे सबसे ज्यादा लाभ मिलने जा रहा है। मुजफ्फरनगर वही स्थान है, जो 10 साल पहले दंगों की आग में झुलसता था। आज ये दंगामुक्त हो चुका है और यहां धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकलती है। यहां की नई पहचान विकास, सुरक्षा, नौजवानों को काम, सरकारी नौकरी के रूप में बन रही है। प्रदेश सरकार मवाना चीनी मिल का विस्तारीकरण कराने जा रही है। इसके लिए ठोस कार्य योजना बनाकर सरकार आगे बढ़ रही।