इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स का हुआ अधिष्ठापन समारोह,सीमा भाटिया अध्यक्ष व निशा को मिली सचिव पद की जिम्मेदारी
रुड़की।इनर व्हील क्लब रुड़की के अधिष्ठापन कार्यक्रम में क्लब की नई टीम घोषित की गई,जिसमें सीमा भाटिया को क्लब अध्यक्ष तथा निशा सुराणा को सचिव चुना गया।निवर्तमान कार्यकारणी में अध्यक्ष गीता गर्ग ने नवनियुक्त अध्यक्ष सीमा भाटिया,उपाध्यक्ष सबी मसूद,सचिव निशा सुराणा,कोषाध्यक्ष तरनजीत कौर,आइएसओ शिल्पा त्यागी व नीलम मधोक को पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता अहूजा तथा जोनल क्लब कोऑर्डिनेटर फरहा मलिक ने नई कार्यकारणी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन की ओर से सर्वाइकल कैंसर,स्तन कैंसर,वृक्षारोपण,निर्धन छात्रों को साइकिल वितरण,गरीब महिलाओं को रोजगार रक्तदान शिविर आदि अन्य चिकित्सीय शिविर व सामाजिक कार्यों को अंजाम देती है और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करती रहेगी।क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष सीमा भाटिया ने बताया कि आज हमने एक कंप्यूटर सेंटर भी खोलने का भी निर्णय लिया है,जिसमें जरूरतमंद छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर सिखाया जाएगा।इस अवसर पर स्तुति गोयल,सीमा जैन,आरती अरोड़ा,रीमा बंसल,हरजीत कौर,कुमुद सिंघल,महिमा पंचोली,ममता गुप्ता,साधना शर्मा,दिव्या रानी,स्वीटी व साक्षीराज आदि अनेक महिलाएं मौजूद रहीं,कार्यकारिणी के नवनियुक्त सभी पदाधिकारी का पटका व फूल मालाएं पहनाकर कर सम्मान किया गया।