आगराउत्तर प्रदेश

दीवानी चौराहे पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की मांग

आगरा। द एडवोकेट फॉर ह्यूमन राइटस ने आगरा मेट्रो के दूसरे कोरीडोर (कैंट स्टेशन से कालिन्दी विहार) पर दीवानी चौराहे पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की मांग की है।
सचिव उमेश चन्द वर्मा एडवोकेट ने बताया कि आगरा मेट्रो के दूसरे कोरीडोर का टेंडर 1466 करोड़ रुपये का स्वीकृत हुआ है। यदि एमजी रोड के नाम से प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन जिला न्यायालय से दूर है तो मेट्रो की डीपीआर में कैंट स्टेशन की तरह बदलकर इसे दीवानी चौराहे पर बनाया जाए। दीवानी चौराहे पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाने से हजारों की संख्या में आने वाले वादकारियों को भी लाभ इसका मिलेगा। सचिव ने इस संबंध में लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल – कारपोरेशन लि. के प्रबंध निदेशक – और आगरा के उप-महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button