
आगरा। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सिस्टम सुधार संगठन (किसान) द्वारा तिरंगा संविधान सम्मान रैली मिट्टी शहादत शहीदी संघर्ष तिरंगा संविधान के सम्मान में तथा महापुरुषों एवं वीरों के विचारधारा को आगे बढ़ाने के संकल्प को लेते हुए ऐतिहासिक रैली मोटरसाइकिल वाहनों से निकाली गई, सर्वप्रथम गांव सवाई सरकारी बीज गोदाम कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सेना से रिटायर्ड पूर्व डीजीपी श्री राम अवतार जी एवं क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्गों के कार्यक्रमों द्वारा ध्वजारोहण किया गया, उसके पश्चात यह तिरंगा यात्रा शुरू हुई जो कि एत्मादपुर तहसील के दर्जन भर से अधिक गांवों तथा कस्बा एत्मादपुर से होकर निकाली गई तथा वापस गांव सवाई पर ही इस यात्रा का समापन किया गया, इस यात्रा ने 20 किलोमीटर की दूरी तय की तथा अधिक से अधिक गांवों में पहुंचने का प्रयास किया गया सभी सम्मानित गांव गरीब किसान मजदूरों तथा संघर्ष के साथियों ने बड़ी ही मजबूती से इस यात्रा को सफल बनाया तथा सभी ने संकल्प लिया कि सभी लोग मिलकर हाल तथा हालात दोनों को बदलेंगे तथा अपनी वाजिब हकों की लड़ाई संवैधानिक अधिकारों के तहत गांधीवादी तरीके से लड़ाई को लड़ेंगे,
आपको बता दें कि 26 जनवरी 1950 को आज ही के दिन हिंदुस्तान के अंदर व्यवस्थाओं को चलाने तथा व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रखने एवं सबकी भागीदारी तथा सम्मान सुनिश्चित कराने के लिए पवित्र ग्रंथ संविधान को देश के अंदर लागू किया गया था तब से आज के दिन को हम सभी भारतवासी गणतंत्र दिवस के रूप में मानते हैं तथा महापुरुषों को याद करते हैं । ऐतिहासिक यात्रा में मुख्य रूप से सिस्टम सुधार संगठन (किसान) यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, प्रदेश महामंत्री नरेंद्रपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन सिसोदिया, मंडल उपाध्यक्ष भानु ठाकुर, किसान नेता जमुना प्रसाद त्यागी, सिंगर एम.एस ठाकुर, मुकेश बघेल (प्रधान), सोनू सिकरवार (पूर्व प्रधान), जिला संरक्षक मनवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह (दादा), जिला उपाध्यक्ष टिंकू पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष पंडित पवनकांत रावत, जिला उपाध्यक्ष मंगल सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष दिनेश परमार, जिला महामंत्री लोकेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी हेमंत ठाकुर, तहसील अध्यक्ष एत्मादपुर हुकुम सिंह चौहान, तहसील अध्यक्ष टूंडला भोला त्यागी, जहान सिंह, वीरपाल सिंह जादौन, भोला पंडित, ईशमपाल सिंह, निहाल सिंह, गौरव ठाकुर, छोटे ठाकुर, ओमकार बघेल, उदयवीर बघेल, राहुल यादव, पंडित दिनेश उपाध्याय, पंडित नारायण दत्त उपाध्याय, योगी जादौन, पंडित सुभाष उपाध्याय, रमेश चंद्र शर्मा, कुलदीप पचौरी, पवन जादौन, गनेश सिकरवार, शिवम सिकरवार, सौरभ पाराशर, शिवम पाराशर, प्रांशु जादौन, अभिषेक चौहान, गौरव चौहान, आकाश चौहान, नीलू सिंह, हृदेश यादव, ओम प्रकाश चौहान, नीरज चौहान, महेश चौहान, छोटू चौहान, नरेंद्र परमार, सत्य ठाकुर, नितिन चौहान, अंकुश धाकरे, लोकेश चौहान, लोकेश शर्मा, किशिनवीर सिंह, राहुल यादव, जीतू बघेल, लक्ष्मन जादौन, भंवर सिंह, महेंद्र सिंह, हीरा सिंह, मुकुल तोमर, अजय तोमर, मोहित बघेल, राजेश सविता गोविंद पाठक, श्रीकांत सविता आदि समस्त सम्मानित किसान सरदारी उपस्थिति रही ।



