खाटू श्याम मंदिर व पालीवाल पार्क से हटवाए अतिक्रमण
आगरा। नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुधवार को खाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी व पालीवाल पार्क से अतिक्रमण हटवाए। इससे ठेल धकेल वालों में हडकंप मचा रहा। आईजीआरएस पोर्टल पर वार्ड 17 की पार्षद रजनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि खाटूश्याम मंदिर के सामने डाकखाने वाली गली में ठेल धकेल वालों ने कब्जा कर गली को संकरा कर दिया है। इससे यहां स्थानीय लोगों और गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम प्रवर्तन
दल ने यहां पर अभियान चला कर रास्ते को साफ करा दिया। पालीवाल पार्क निवासी राजेश ने भी इसी पोर्टल पर शिकायत करते हुए कहा था कि पार्क के फुटपाथों पर सामान रखकर बेचने वाले लोगों के कारण यहां पर घूमने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने कार्रवाई का फुटपाथों से दुकानदारों को हटवा दिया। दूसरी ओर मंडलायुक्त के दौरे के मद्देनजर बोदला और ईदगाह से भी अतिक्रमण हटवाये गये।