आगरा

कृष्ण पक्ष भाद्र तिथि अष्टमी कृष्ण लियो अवतार बिरज में हो रही छठी महोत्सव की जय जयकार

आगरा। भगवान की छठी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया घर-घर लड्डू बांट रहे अपने लाल के होने पर आगरा पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी ताजनगरी पर भव्य रंग बिरंगी रोशनी से सजे राधा कृष्ण मंदिर पर महिला मंडल सखियों पंचवटी परिवार द्वारा कान्हा की छठी की रही धूम कान्हा की छठी के दिन आज उन्हें विधि पूर्वक स्नान करवारकर पीले रंग के नए वस्त्र पहनाए यूं तो कृष्ण भगवान को माखन मिश्री का भोग बेहद पसंद है भगवान प्रेमियों द्वारा कढ़ी चावल के भोग प्रसाद तैयार कर भोग लगाया सभी ने मिलकर सुंदर सुंदर परिधान में सजी यशोदा मैया को सभी ने बधाई देकर बधाई गीत गाए जगमग सजा राधा कृष्ण मंदिर पर पंडित गिरीश उपाध्याय द्वारा पूजा अर्चना विधि विधान के साथ कराई सभी ने छठी देवी की पूजा कर बच्चों के अच्छे सेहत के लिए छठी देवी की आराधना कर झूमते नाचते लड्डू गोपाल की छठी पर बधाई गीत गाए सभी ने मैया यशौदा बनी शैलजा दुबे को बधाई हो बधाई हो कान्हा के छठी महोत्सव की बधाई दी
1, लाला की सुन के में आई यशौद मैया दे दो बधाई,,,, गोकुल में बजे बधाई कन्हैया जन्म लियो खुशियों की शुभ घड़ी आई कन्हैया जन्म लियो,,, कान्हा की मेरे कान्हा की छठी आज मनाए कान्हा की हुआ जन्म अष्टमी रात छठी आज मनाये कान्हा की घर-घर लड्डू बांट रहे अपने लाल के होने पर खुशियों का आज नहीं ठिकाना छठी लाल के होने पर बाबा नंद घर बधाई बाबा नंद घर बधाई मुख्य रूप से मौजूद सुमन चाहर, शेलजा दुबे,सुमन शर्मा,चांदनी भोजवानी,कंचन चौधरी,उमा सिंह,पूजा जैन,स्वाति मेंहदीरत्ता,रिचा गुप्ता,मंजू शर्मा,जुली गुप्ता,उर्मिला शर्मा,मंजू दत्ता,सरिता सिंघवी,प्रियंका,प्रीति गुप्ता,गीता आहूजा,कल्पना रावत,ममता,पूनम,आशा सक्सेना,प्रभा पिपलानी,नंदनी,शिखा, शवेता,अंबिका,लक्ष्मी दुबे,रश्मि कपिल,प्रीति सिंघल,राजकुमारी लोहिया आदि

Share this post to -

Related Articles

Back to top button