आगराउत्तर प्रदेश

जनकपुरी के विकास कार्यों पर बारिश ने लगाया ‘ब्रेक’

आगरा। जनक महल और क्षेत्र में किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए बारिश बाधा बन गई है। लगातार बारिश होने से क्षेत्र के विकास कार्य और जनक महल निर्माण कार्य रुक गया है। कोठी मीना बाजार मैदान में जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे जनक महल के लिए की गई समतल भूमि में फिर गड्ढे बन गए हैं। वहीं, क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले नाली, खड़ंजे व सड़क निर्माण कार्य भी नियमित नहीं हो पा रहा है। श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने
बताया कि निर्धारित समय पर जनक महल तैयार करने के लिए त्रिपाल डाल कर थर्माकॉल फ्रेम तैयार किए जा रहे हैं। जिससे बारिश बंद होने पर तुरंत तेज गति से काम शुरू हो सके और समय पर जनक महल बनकर तैयार हो जाए। वहीं, जमीन को समतल बनाए रखने के लिए नगर निगम ने कंक्रीट वाला मलवा एकत्र कर दिया है। आयोजन समिति के सदस्यों ने जनकपुरी महल स्थल का निरीक्षण किया। संयोजक, गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी, हेमंत भोजवानी, अनुराग उपाध्याय, महामंत्री राहुल सागर, मुनेन्द्र जादौन आदि रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button