आगराउत्तर प्रदेश

गणपति के दर्शन को उमड़ रहे भक्त

आगरा। श्रीगणेश चतुर्थी के सातवें दिन भक्तों की आस्था हिलोरे मार रही थी। श्रीवरद वल्लभा महागणपति मंदिर संस्थापक हरिमोहन गर्ग ने बताया कि मंदिर में होने वाले वैदिक हवन को लेकर अन्य जिलों के लोगों में विशेष आकर्षण है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रातः हवन व फल सेवा फरीदाबाद निवासी संजीव कुमार की ओर से की गयी। वत्र सेवा मनीष कुमार बंसल, आद्रिता गौतम की ओर से प्रातः गणपति सहस्रनाम अर्चना और प्रातः भोग सेवा, चंद्रवीर सिंह की ओर से हवन व भोग, सायं गणपति सहखनाम अर्चना रजत जैमनी द्वारा की गयी। मंदिर प्रबंधक नितिन शर्मा ने बताया कि 100 किलो के मोदक को देखने के लिए भक्त पहुंच रहे हैं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button