आगराउत्तर प्रदेश

पुलिस ने पत्रकार के साथ की अभद्रता व मारपीट, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

आगरा। जनपद आगरा के थाना खेरागढ़ के पत्रकार के साथ पुलिस ने की अभद्रता। शुक्रवार शाम को खेरागढ़ थाना प्रभारी देवकरण सिंह व एसएसआई शिवेंद्र सिंह ने कवरेज करके घर जा रहे पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट भी कर दी। पत्रकार के साथ हुई अभद्रता को लेकर पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। पत्रकारों ने मांग की है कि थाने में कार्यरत एएसआई शिवेंद्र व थाना प्रभारी देवकरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार शाम करीब छः बजे कवरेज के बाद घर जा रहा था जभी पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। जबकि पत्रकार द्वारा बार-बार पुलिस को अवगत कराया जा रहा था कि वह पत्रकार है तथा अपनी कवरेज करके घर जा रहा था। लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी जिसको लेकर पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त हो गया तथा संपूर्ण जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु सिकरवार को दी गई।
पत्रकारों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी व एएसआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जावे। अगर उक्त प्रकरण में उच्चाधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नहीं की गई तो पत्रकार संगठन अनशन धरना करने को मजबूर होंगे जिसकी सभी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button