आगराउत्तर प्रदेश

ताजमहल में टॉयलेट के बाद नहाने का वीडियो वायरल

आगरा। ताजमहल के गार्डन में दो पर्यटकों के टॉयलेट करने का वीडियो वायरल हुआ था, सुरक्षा कर्मी जांच में जुटे हुए हैं अभी पता नहीं चला है। रविवार को एक और वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो ताजमहल परिसर में स्थित सुलभ शौचालय केंद्र का बताया जा रहा है। इसमें कुछ लोग अर्धनग्न दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अर्धनग्न खड़े लोग दिखाई दे रहे हैं, एक युवक कपड़े बदलते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो कब का है यह भी नहीं पता चल सका है। इसकी भी जांच कराई जा रही है। टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान का मीडिया से कहना है कि साथी गाइड सुबह करीब 6:30 बजे विदेशी पर्यटकों को ताजमहल का दीदार कराने ले गया था. जब टूरिस्ट गाइड और विदेशी पर्यटक शौचालय गए तो देखा कि पर्यटक शौचालय में नहा रहे थे. इसे देखकर विदेशी पर्यटक भी हैरान रह गए. उन्होंने शौचालय के लिए इंतजार करना पडा था. वे शौचालय के अंदर गए और ये नजारा देखकर बाहर निकल आए. इसके बाद बिना टॉयलेट किए ही लौट गए. यह स्थिति ताजमहल की गरिमा के अनुरूप नहीं है. जबकि ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी का मीडिया से कहना है कि शौचालय में नहाने के लिए कोई नल नहीं है, ताजमहल परिसर में साइनेज लगाए जाएंगे जिससे पर्यटकों को पता चल सके कि टॉयलेट कहां है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button