आगराउत्तर प्रदेश

ताजनगरी की अंजलि मिश्रा ने चित्रकारी कर बनायीं अपनी पहचान, वह अपनी प्रेरणा अपने पति प्रदीप मिश्रा को मानती है

आगरा। चित्रकारी के शौक को अंजलि ने अपनी पहचान बनाया। सैकड़ों पेंटिंग में अपने हुनर का लोहा मनवा चुकी ताजनगरी की अंजलि मिश्रा जिÞला जज प्रदीप मिश्रा की धर्मपत्नी है। अंजलि मिश्रा का कहना है कि वो रामायण के समय की मधुबनी और मिथिला आर्ट के चित्रों को उकेरती है। अब तक वो फोक आर्ट, गोदना आर्ट, पिकुली आर्ट, आॅयल पेंट की करीब 500 से अधिक पेंटिंग्स को बना चुकी है। वह अपनी प्रेरणा अपने पति प्रदीप मिश्रा को मानती है। उनका कहना है मैं चित्रकारी करना उनके पेंटिंग करने के शौक से सीखी हूँ। जब भी समय मिलता है तो अपने शोक को पूरा करती हूँ। उपहार में अधिकारियों और मित्रों को अपनी बनायी हुई पेंटिंग देती हूँ तो प्रशंसा मिलती है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button