ताजमहल पर गर्मी के कारण चक्कर आने से गिरे पर्यटक
आगरा। मंगलवार को ताजमहल पर गर्मी के कारण पर्यटक बीमार हो गए। आस्ट्रेलिया से ताजमहल का दीदार करने आई एलिस जीना जैकलीन रायल गेट के पास चक्कर आने से गिर गई। उनके सिर में चोट लगी। उन्हें तत्काल उपचार के लिए एंबुलेंस से निजी अस्पताल भेजा गया। वहीं कोलंबिया से ताज देखने आई कारासो डी एंड्रिए बेहोश होकर गिर गई। उन्हें गर्मी से बचाव के लिए प्राथमिक उपचार दिया गया। पश्चिमी गेट के सामने पुलिस बैरियर के पास 70 वर्षीय काजीपाड़ा के रूपकिशोर की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गए। सूचना मिलने पर ताज सुरक्षा पुलिस ने एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। ताज यलो जोन में निरीक्षण कियाः मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा अरीब अहमद द्वारा ताजमहल यलो जोन परिसर के सभी सुरक्षा बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा सभी संभावित खतरों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।