आगराउत्तर प्रदेश
सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग करने के बाद लिया यूटर्न, मांगी माफ़ी
आगरा। फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग करने के बाद यूटर्न ले लिया है। उन्होंने अपने शब्द वापस लेते हुए कहा है कि उनकी बात से यदि किसी को निराशा हुई है तो उन्हें इसका खेद रहेगा। गौरतलब है कि राजीव गांधी बार एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष और अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने जिले की स्पेशल कोर्ट (एमपी एलएलए) में कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह और राष्ट्र अपमान का आरोप लगाते हुए 13 सितंबर को वाद दायर किया था। इस मामले में बुधवार 25 सितंबर की तिथि सुनवाई के लिए नियत की गई थी। अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि यह सुनवाई कल गुरुवार तक के लिए टल गई है।