भगवान दास बंसल को अग्रवंश शिरोमणि सम्मान से किया सम्मानित
आगरा। अग्रबन्धु समन्वय समिति की ओर से अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह का आयोजन वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन में किया गया। शुभारम्भ उ. प्र. लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, डॉ. सचिन गोयल, प्रकाश चन्द अग्रवाल, गिरीश चन्द बंसल, रविंद्र बंसल और मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने दीप प्रवज्जलित कर किया।
मुख्य संरक्षक संतोष कुमार गोयल ने बताया कि बल्केश्वर क्षेत्र की सर्वाधिक उम्र 94 वर्ष की सावित्री देवी अग्रवाल को अग्र माता व 87 वर्ष के भगवान दास अग्रवाल दवाई वालो को अग्र पिता के रूप में मुकुट व माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष के अग्रवंश शिरोमणि सम्मान से भगवान दास बंसल सेवला वालो को सम्मानित किया गया।
मार्गदर्शक वीके अग्रवाल ने बताया कि पार्षद मुरारी लाल गोयल के नेतृत्व में अग्र शक्ति स्मारिका 2024 का मंच से समिति ने विमोचन किया। मेधावी विद्यार्थियों को समिति का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी का स्वरूप बने प्रेमचंद बंसल व पुष्पा रानी ने सभी को आशीर्वाद दिया और महाराजा अग्रसेन के पथ पर चलने को प्रेरित किया।
दोपहर में बच्चों व महिलाओं के लिए मेहंदी, फैंसी ड्रेस, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वागत अध्यक्ष रमन अग्रवाल व अध्यक्षता रामप्रकाश अग्रवाल ने की। इस अवसर पर संस्थापक ताराचंद मित्तल, राजू अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, छोटेलाल बंसल, अनुरंजन सिंघल, सतीश चन्द अग्रवाल, पवन कंचन बंसल, अनिल गोयल, अमित अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, पूजा बसंल, सचिन मित्तल, अशोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।