आगराउत्तर प्रदेश

आंवलखेड़ा मे ‘विकसित भारत’ अभियान के तहत लगाई गई ग्राम चौपाल

आगरा। ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत आंवलखेड़ा में ‘विकसित भारत – जी राम जी’ जन जागरण अभियान के अंतर्गत ‘कृषक श्रमिक ग्राम चौपाल’ का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद नवीन जैन एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा मौजूद रहे , सांसद नवीन जैन ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उन्हें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और संशोधित अधिनियमों की विस्तृत जानकारी दी।
किसानों और श्रमिकों का उत्थान ही सरकार की प्राथमिकता को बताते हुए उन्होंने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हमारा अन्नदाता किसान और राष्ट्र निर्माण में लगा श्रमिक सशक्त होगा , उन्होंने संशोधित अधिनियमों के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार द्वारा किए गए ये बदलाव जमीनी स्तर पर किसानों की आय बढ़ाने और श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को ग्रामीण विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया इस चौपाल के माध्यम से गांव के विकास, किसानों की खुशहाली और श्रमिकों के सम्मान के संकल्प को और मजबूती मिली। सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी विजय अग्रवाल (BDO) एवं सहायक विकास अधिकारी (ADO) पंकज यादव , ऋषि कुमार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी , इस अवसर पर ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह चौहान सहित गांव के समस्त प्रबुद्धजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे सभी ने एक स्वर में सरकार के विकास कार्यों की सराहना की।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button