खंदौली ब्लॉक परिसर में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, ब्लॉक प्रमुख ने फहराया तिरंगा

आगरा 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर सोमवार को विकास खंड खंदौली कार्यालय परिसर में देशभक्ति का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे की आन-बान और शान को सलामी दी , संविधान और लोकतंत्र का मनाया उत्सव
ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने कहा, “यह दिन हमें हमारे संविधान की शक्ति और लोकतंत्र की महानता की याद दिलाता है। तिरंगे को शान से लहराता देख मन गर्व से भर जाता है।” उन्होंने सभी से देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का आह्वान किया और राष्ट्रगान के साथ देश की सेवा का संकल्प लिया , इस अवसर पर मुख्य रूप से एडीओ पंचायत पंकज यादव, एडीओ आईएसबी सुरेश बाबू गौतम, सचिव संजय सिंह, यशवेंद्र कुमार, अमित रावत, गौरव शर्मा, गौरव पाठक, वीरेंद्र सिंह, लाइका कुमारी, और कौशलेंद्र सिंह उपस्थित रहे , ब्लॉक प्रमुख ने समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर अपने ब्लॉक और देश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प लें। कार्यक्रम का समापन “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा” के ओजस्वी नारों के साथ हुआ।



