इंस्पेक्टर उपेंद्र श्रीवास्तव हर रविवार अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर थाने की करते हैं सफाई
आगरा। रविवार का दिन आमतौर पर अवकाश और आराम का दिन माना जाता है, जहां लोग सुबह देर से सोकर उठते हैं और दिन भर के कामों को आराम से निपटाते हैं। लेकिन सैंया थाने के इंस्पेक्टर उपेंद्र श्रीवास्तव इस चलन से बिल्कुल अलग नजर आते हैं अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को वह और भी ज्यादा मुस्तैदी से कार्य करते हैं। इंस्पेक्टर उपेंद्र श्रीवास्तव हर रविवार अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर थाने की सफाई करते हैं। उनके नेतृत्व में पुलिसकर्मी मिलकर थाने के हर कोने की सफाई और रख-रखाव का ध्यान रखते हैं। इस पहल से न केवल थाना परिसर साफ और व्यवस्थित रहता है, बल्कि पुलिसकर्मियों के बीच भी एक जिम्मेदारी का भाव पनपता है। इंस्पेक्टर श्रीवास्तव का यह अनूठा तरीका अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके अनुसार, सफाई सिर्फ घर या शहर की नहीं होती, बल्कि कार्यस्थल की भी होती है। उनका मानना है कि यदि कार्यस्थल साफ-सुथरा रहेगा, तो काम के प्रति सजगता और जिम्मेदारी भी बढ़ेगी