आगराउत्तर प्रदेश

ताज की खूबसूरती में खोये मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनकी पत्नी

आगरा। चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनकी पत्नी प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद आज प्रेम के प्रतीक ताजमहल के अप्रितम सौंदर्य को काफी देर तक अपलक निहारते रहे । इस दौरान ताज अन्य पर्यटकों के लिए बंद रहा। मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जु आज सुबह पत्नी के साथ खेरिया एयरपोर्ट पर उतरे। जहां प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने उनकी आगवानी की। एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे शिल्पग्राम पहुँचा।शिल्पग्राम में उनके स्वागत में कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य व रास की प्रस्तुति दी गई। यहाँ से गोल्फकार्ट में बैठकर वे ताजमहल पहुँचे। यहाँ पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने अगवानी करने के साथ ही मालदीव के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को ताज का दीदार कराया। मालदीव के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी दोनों ने ताज के बारे में डॉ. पटेल से काफी जानकारी ली। वे ताज की नक्कासी को देख भौचक रह गए। करीब एक घंटे तक वे ताज के अंदर रहे। चलते समय मालदीव के राष्ट्रपति ने विजिटर बुक में ताज के सौंदर्य के बारे में लिखा।
ताज का दीदार करने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति वापस खेरिया एयरपोर्ट पहुँचे और सीधे मालदीव के लिए रवाना हो गए।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button