आगराउत्तर प्रदेश
तालाब की मिट्टी बेचने पर प्रधान पति पर मुकदमा दर्ज
आगरा। तालाब से मिट्टी निकालकर अवैध रूप से बेचे जाने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी फतेहाबाद द्वारा एक प्रधानपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम फतेहाबाद देहात के प्रधानपति डोंगर सिंह ने उनके कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर तालाब की मिट्टी
खुदवा कर गांव की ही गलियों में डलवाने की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन कुछ व्यक्तियों द्वारा शिकायत की गई कि प्रधानपति ने तालाब की मिट्टी को गांव के कामों में न लगाकर अवैध रूप से बेच दिया है। जांच में शिकायत सही मिली। लेखपाल द्वारा दी गई तहरीर पर प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।