आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली मे ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, इच्छुक खिलाड़ी करें अपना आवेदन
आगरा। युवा कल्याण विभाग द्वारा खंदौली ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 12.01.2025 को सुबह 10 बजे से ग्राम हाजीपुरखेड़ा स्थित खेल मैदान पर होगा युवा कल्याण अधिकारी नितेश तंवर द्वारा बताया गया कि पहले यह प्रतियोगिताये 10.01.2025 तारीख को होने वाले थी परंतु किन्हीं कारणों से अब यह प्रतियोगिताएं 12.01.2025 विधिवत रूप से संपन्न होंगी , इच्छुक खिलाड़ी अपना आवेदन ब्लॉक कार्यालय पर आधार कार्ड की प्रति के साथ कर सकते है , प्रतियोगिताओं में लंबी कूद , एथलेटिक्स , वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी आदि सब जूनियर , जूनियर, सीनियर वर्ग में होंगी।