आगराउत्तर प्रदेश

ताज से बिछड़ी गुजरात की 12 वर्षीय बच्ची को खोज कर ताज सुरक्षा पुलिस ने परिजनों से मिलाया

डीके श्रीवास्तव

आगरा। गुजरात के अहमदाबाद शहर से ताजमहल देखने आए पर्यटक जिगर पटेल के परिवार से ताजमहल देखने के बाद वापस आते समय उनकी 12 वर्षीय बेटी सिद्धि पश्चिमी गेट के पास से बिछड़ गई काफी देर तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिली तो इसकी सूचना उनके द्वारा पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस के उप निरीक्षक शिवराज सिंह को दी गई सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरटी सेट मैसेज, सीसीटीवी
फुटेज एवं रेडियो अनाउंसमेंट का प्रसारण कराया गया तथा क्विक रिस्पांस टीम के जवान भी बच्ची को खोजने में लग गए फल स्वरुप 20 मिनट के अंदर बिछड़ी हुई बेटी को आर के बैरियर के पास से खोज कर परिजनों से मिलाया गया परिजनों ने बेटी के मिल जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगरा पुलिस के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, आरक्षी इंद्रजीत सिंह, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी सम्मिलित है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button