आगराउत्तर प्रदेश
पुलिस चौकी से ग्रेनाइट लदा ट्रक चोरी, मचा हड़कंप
आगरा। जगनेर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी से ग्रेनाइट पत्थर लदा ट्रक चोरी हो गया। इसे बीते दिनों खनन अधिकारी ने पकड़ा था। चौकी से ट्रक चोरी होने से पुलिस महकमे में
हड़कंप मच गया। पुलिस ने ट्रक को बरामद कर दो चोरों को पकड़ा है। सात जनवरी को खनन अधिकारी सुशील वर्मा ने राजस्थान नंबर का एक ट्रक अवैध खनन परिवहन करते हुए
पकड़ा था। इसमें करीब बीस घन मीटर पत्थर लोड था। ट्रक को सीज कर जगनेर थाना क्षेत्र की सरेंधी चौकी पर खड़ा कर दिया गया था। आठ जनवरी की सुबह यह ट्रक चौकी के बाहर से गायब मिला।
हेड कांस्टेबल सुशील कुमार ने जगनेर थाने में ट्रक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि चोरी गया ट्रक बरामद कर लिया है। दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।